-
Hema Malini Dharmendra: हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और सनी देओल (Sunny Deol) की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हैं। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) को तलाक दिये बिना साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी रचाई थी। मुंबई में हेमा मालिनी का ससुराल उनके घर से महज 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन शादी के इतने साल बाद भी आज तक हेमा मालिनी वहां नहीं गई हैं। आइए जानें क्यों:
-
हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में उनके निजी जीवन से जुड़ी तमाम चीजों का जिक्र है।
-
हेमा मालिनी के हवाले से किताब में लिखा है कि जब धर्मेंद्र ने उनसे शादी की थी तब ही ये तय हो गया था कि हेमा मालिनी कभी भी उनके पहले परिवार के मामलों में दखल नहीं देंगी।
-
हेमा मालिनी नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से धर्मेंद्र की पहली पत्नी या फिर बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी हो या फिर वो अपने जीवन में उनका दखल महसूस करें।
-
यही कारण है कि मुंबई में हेमा मालिनी का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है फिर भी शादी के 41 सालों में वह कभी भी वहां नहीं गईं।
-
हेमा मालिनी के परिवार से उस घर में कदम रखने वाली इकलौती शख्स ईशा देओल हैं। ईशा साल 2015 में अपने बीमार चाचा से मिलने पहुंची थीं। हालांकि ईशा को भी अपने जन्म से 34 साल लग गए थे उस घर में पहुंचने के लिए।
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने भले दो शादियां की हैं लेकिन वह हमेशा से अपने दोनों परिवारों के काफी क्लोज रहे। पहली पत्नी प्रकाश कौर के परिवार के मुखिया अब भी धर्मेंद्र ही हैं।
-
वहीं हेमा मालिनी को भी उन्होंने कभी ये अहसास नहीं होने दिया कि वह उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेमा खुद कहती हैं कि धर्मेंद्र एक बेहतर पति के साथ ही बहुत अच्छे बिता भी हैं।
-
All Photos: Social Media
